सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
फसल को नुकसान  कैसे जिएगा किसान ? बेमौसम बरसता ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है.. कई राज्यों में हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं.. इस महीने हुई बारिश ने ना केवल सौ साल का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि इसने किसानों की उम्मीदें भी तोड़ दी.. कुछ दिन पहले जिन खेतों में फसलें लहलहा रही थी.. आज उन्हीं खेतों में फसलें बर्बाद हो रही हैं.. भारी बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने खेतों में खड़ी सभी फसलों को तबाह कर दिया है.. बारिश का सबसे ज्यादा असर 6 राज्यों हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में हुआ है..   हरियाणा में बारिश ने 38 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है..  यहां 16 सौ करोड़ रुपये की नुकासान की आशंका है.. खेतों में लगी गेहूं, सरसों और जौ की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा हैं..  यही हाल पंजाब का भी है.. यहां 3 हजार करोड़ का नुकसान तो केवल गेहूं में हुआ है.. जबकि 50 फिसदी आलू का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है.. राजस्थान में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है..  गेहूं, चना, सरसों और जौ की  फसलों को नुकसान पहुंचा हैं.. मध्य प्रदेश में भी ओला वृष्टी के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है.
नहीं सुधरेगा पाकिस्तान अलगाववादियों से फिर करेगा बात पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत से टकराव का रास्ता खोल दिया है.. पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीरी अलगाववादियों से बात करेगा... कल यानि 23 मार्च को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस समेत कश्मीर के सभी सेपरेटिस्ट लीडर्स को दिल्ली में पाकिस्तान हाईकमीशन आने का न्योता दिया गया है.. इस खास दावत प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए कश्मीर के कई अलगाववादी नेता दिल्ली पहुंच गये हैं.. भारत के विरोध के बावजुद पाकिस्तान ये कदम उठा रहा है और इसमें उसे कुछ गलत नहीं नजर आ रहा है.. एक ओर वो अलगाववादियों से बात कर रहा है वहीं दूसरी ओर वो भारत के साथ दोस्ती की बात कर रहा है.. दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग अबदुल बासित कहते हैं कि ये पहली दफा नहीं हो रही है, बहुत पहले से होता आया है, कई सालों से हो रहा है, कोई नया इशू नहीं है, पहले भारत सरकार ने एतराज नहीं किया, चल रही है चलने दीजिए...कश्मीरी स्टेकहोल्डर हैं, और बहुत ईशूज हैं उनको हल कीजिए प्रधानमंत्री मोदी चाहतेहैं कि आगे बढ़े तो हम तो इसी कंस्ट्रक्टिव...के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं हम कोई ऐसी बात नहीं करना चाहते जिस