सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
पेरिस हमलों से कैसे निपटेंगे ?  पेरिस बम धमाकों से थर्रा उठा है.. इस हमले डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं.. इन हमलों ने एक बार फिर से दुनिया के सामने ISIS जैसे आतंकी संगठनों का डर दिखाया है.. बीते सालों में फ्रांस में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है.. इस साल ही अबतक 8 आतंकी वारदातों को अंजाम दिया गया है.. शायद ही कोई महीना ऐसा गुजरा है जब फ्रांस के सरजमीं पर आतंक का दहशत ना दिखा हो.. दरअसल इराक और सीरिया में लड़ रही आतंकी संगठन isis में बड़ी संख्या में यूरोपियन देशों के लोग शामिल हैं.. इनमें से सबसे बड़ी संख्या में फ्रांस के ही रहने वाले लोग हैं.. एक रिपोर्ट के मुताबिक अकेले फ्रांस से ही सात सौ लोगों ने ISIS ज्वाइन किया है..  शायद यही वजह है कि फ्रांस ने ही सबसे ज्यादा is के हमलों को भी झेला है फ्रांस के हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है . भारत.. अमेरिका.. ब्रिटेन और रूस समेत दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पेरिस हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है.. और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.. इन आतंकी हमलों के बाद दुनिया के तमाम देश एक बार फिर से आतंकव
पेरिस पर आतंकी हमला -  सीरिया पर हमले का जवाब ? दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार पेरिस उस वक्त बदरंग हो गया जब पेरिस के इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ.. इस आतंकी हमले क निशाने पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी थे.. हालांकि वो इस कायराना हमले में बच गए..लेकिन अपने सैंकड़ो नागरिकों को वो नहीं बचा पाए.. "  मैंने उनकी बातों को ध्यान से सुना.. वो कह रहे थे.. ये ओलांद की गलती है.. ये तुम्हारे राष्ट्रपति की गलती है.. उन्हें सीरिया के मामले में दखल नहीं देना चाहिए था.. वो इराक के बारे में भी कह रहे थे" तो क्या ये हमला वाकई सीरिया और इराक में is आतंकियों पर हुए हमले के खिलाफ में किया गया .. तो क्या is के आतंकियों ने फ्रांस की सरकार से सीरिया में हुए हमलों का बदला लिया है.. ISIS ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेकर फ्रांस सरकार को खुला चैलेंज किया है.. ISIS के चंद आतंकियों ने पूरे शहर के अमन चैन को बर्बाद कर दिया और मौत का ऐसा खेल खेला जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई.. ISIS ने ये साफ कर दिया है कि ये सीरिया पर फ्रांस द्वारा किए गए हमले का जवाब है.. दरअसल इस साल फ्र
  NDA is Winning Bihar  NDA is leading    The National Democratic Alliance (NDA), according to punters, has edged past the Grand Alliance after the fourth phase of polling. Before the fifth and final phase of polling in Bihar on November 5, the punters hold that NDA, as of now, is likely to secure a maximum of 126 seats, with BJP scoring 96. The satta market may do a final assessment after the last lap. The Grand Alliance is expected to bag not more than 110 seats, with Nitish's Janata Dal (United) securing a maximum of 55 seats and Lalu Prasad's RJD 44. The Congress may finally touch the double-digit mark as the satta market, which had so far reduced the party to a difficultto-achieve seven seats, now holds that it (Congress) might end up achieving around 11 seats. It might be mentioned here that immediately after the voting for the fourth phase concluded, the NDA 's stock rose significantly , as the market expected it to get 136 seat