एसीबी चीफ की जासूसी भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो का गठन किया गया था.. दावा है कि इससे दिल्ली में करप्शन पर रोक लगेगी.. लेकिन एंटी करप्शन के ब्यूरो के चीफ के ऑफिस में ही जासूसी उपकरण मिले हैं.. पेन के जैसा दिखने वाला ये जासूसी उपकरण एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ एमके मीणा के उस टेबल पर मिला है जिस पर वो रोज के काम को किया करते हैं.. पेन के जैसा दिखने वाला जासूसी उपकरण पेन के एक बॉक्स में था.. और वो बॉक्स एम के मीणा के टेबल पर रखा था.. मीणा हमेशा की तरह काम कर रहे थे.. तभी उनकी नजर पेन के बॉक्स पर पड़ी.. और फिर जो दिखा उसने मीणा को भी हिला कर रख दिया.. जानकारी के मुताबिक एसीबी चीफ एम के मीणा रोज की तरह अपने दफ्तर में काम कर रहे थे.. तभी उनकी नजर टेबल पर रखी एक पेन के बॉक्स पर गयी.. उस बॉक्स में कई पेन थे.. मीणा एक- एक कर बॉक्स में से पेन निकालने लगे.. तभी उनकी नजर एक ऐसे पेन पर गयी जिसे देखते ही वो हैरान रह गए.. दरअसल पेन की तरह दिखने वाला ये एक जासूसी उपकरण था.. इस पेन में एक माइक लगी थी.. एक ऐसी मशीन जिसके जरिए दूर बैठा शख्स भी बड़ी आसानी से कमरे में हो रही ब