सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
एसीबी चीफ की जासूसी  भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो का गठन किया गया था.. दावा है कि इससे दिल्ली में करप्शन पर रोक लगेगी..  लेकिन एंटी करप्शन के ब्यूरो के चीफ के ऑफिस में ही जासूसी उपकरण मिले हैं.. पेन के जैसा दिखने वाला ये जासूसी उपकरण एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ एमके मीणा के उस टेबल पर मिला है जिस पर वो रोज के काम को किया करते हैं..   पेन के जैसा दिखने वाला जासूसी उपकरण पेन के एक बॉक्स में था.. और वो बॉक्स एम के मीणा के टेबल पर रखा था.. मीणा हमेशा की तरह काम कर रहे थे.. तभी उनकी नजर पेन के बॉक्स पर पड़ी.. और फिर जो दिखा उसने मीणा को भी हिला कर रख दिया..   जानकारी के मुताबिक एसीबी चीफ एम के मीणा रोज की तरह अपने दफ्तर में काम कर रहे थे.. तभी उनकी नजर टेबल पर रखी एक पेन के बॉक्स पर गयी.. उस बॉक्स में कई पेन थे.. मीणा एक- एक कर बॉक्स में से पेन निकालने लगे.. तभी उनकी नजर एक ऐसे पेन पर गयी जिसे देखते ही वो हैरान रह गए.. दरअसल पेन की तरह दिखने वाला ये एक जासूसी उपकरण था.. इस पेन में एक माइक लगी थी.. एक ऐसी मशीन जिसके जरिए दूर बैठा शख्स भी बड...
 दिल्ली में मकान खरीदना होगा महंगा  दिल्ली में अब मकान खरीदना और भी महंगा हो सकता है.. केजरीवाल सरकार जल्द ही सर्कल रेट में इजाफा कर सकती है..  सरकार ने सर्कल रेट 100 से 150 फीसदी तक बढ़ाने का मन बनाया है.. फ्लैट और ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में सर्कल रेट सौ फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है ..यानी अब मकान की कीमत जल्द ही दोगुने तक बढ़ने वाली है.. दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग इस प्रपोजल पर काम कर रहा है.. फ्लैटों के कीमत के साथ सरकार ने खेती की जमीन और फार्म हाउस के भी सर्कल रेट बढ़ाने का फैसला किया है.. सरकार ने खेती की जमीन पर सर्कल रेट 100 फीसदी और फार्म हाउस की जमीन पर 150 फीसदी सर्कल रेट बढ़ाने का मन बनाया है.. अगर राजस्व विभाग का ये प्रोजल स्वीकार कर लिया जाता है तो इसे जल्दी ही दिल्ली सरकार के कैबिनेट को भेजा जएगा सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी        घर/ज़मीन                         मौजूदा           ...