दिल्ली में मकान खरीदना होगा महंगा
दिल्ली में अब मकान खरीदना और भी महंगा हो सकता है.. केजरीवाल सरकार जल्द ही सर्कल रेट में इजाफा कर सकती है.. सरकार ने सर्कल रेट 100 से 150 फीसदी तक बढ़ाने का मन बनाया है..
फ्लैट और ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में सर्कल रेट सौ फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है ..यानी अब मकान की कीमत जल्द ही दोगुने तक बढ़ने वाली है.. दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग इस प्रपोजल पर काम कर रहा है.. फ्लैटों के कीमत के साथ सरकार ने खेती की जमीन और फार्म हाउस के भी सर्कल रेट बढ़ाने का फैसला किया है.. सरकार ने खेती की जमीन पर सर्कल रेट 100 फीसदी और फार्म हाउस की जमीन पर 150 फीसदी सर्कल रेट बढ़ाने का मन बनाया है.. अगर राजस्व विभाग का ये प्रोजल स्वीकार कर लिया जाता है तो इसे जल्दी ही दिल्ली सरकार के कैबिनेट को भेजा जएगा
सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी
घर/ज़मीन मौजूदा प्रस्तावित
फ्लैट --- न्यूनतम 27 हज़ार / स्कॉ.मी. न्यूनतम 58 हज़ार / स्कॉ.मी.
खेती की जमीन 53 लाख/एकड़ --- 1.06 करोड़/एकड़
फार्म हाउस की जमीन 53 लाख रुपये/एकड़ --- 1.31 करोड़/एकड़
टिप्पणियाँ