माल्या की मिल्कियत
हाथों में महंगी घड़ियां... आंखों पर गोल्डन चश्मा.. बदन पर डिजायनर कपड़े.. और इर्द-गिर्द मॉडल्स का जमावड़ा... यही पहचान है किंग ऑफ गुड टाइम्स कहे जाने वाले उद्योगपति विजय माल्या की..
आज की तारीख में भले ही लिकर किंग कहे जाने वाले माल्या पर बैंकों का हजारों करोड़ का बकाया हो.. लेकिन एक वक्त था जब माल्या ने शराब के कारोबार से अकूत दौलत कमाई..
विजय माल्या पर नौ हजार करोड़ रुपए लेकर भागने का आरोप है.. लेकिन ये भी उतना ही बड़ा सच है कि माल्या के पास बेहिसाब संपत्ति है.. दुनिया का शायद ही कोई ऐसा कोना हो.. जहां माल्या का घर ना हो.. अकेले भारत में ही माल्या के पास हजारों करोड़ की संपत्ति है.. जिन पर उन बैंकों ने नजरें जमा रखीं हैं.. जिन पर माल्या का कर्ज है..
इन संपत्तियों और इमारतों को देखकर आप भी चकाचौंध रह जाएंगे.. इन की खूबसूरती और बनावट देखकर कोई भी कायल हो जाएगा.. बेंगलुरू... गोवा और मुंबई समेत कई शहरों में माल्या की मिल्कियत है..
गोवा का किंगफिशर विला बेहद ही खूबसूरत है.. गाहे-बगाहे माल्या यहां आते हैं.. तीन एकड़ में फैला ये विला गोवा के कोंडलम बीच के पास है.. जानकारी के मुताबिक किंगफिशर विला की कीमत 37 करोड़ रुपये से ज्यादा है.. कहा जाता है कि ये बंगला माल्या का सबसे पसंदीदा स्पॉट है.. वे यहां अक्सर पार्टीज करते नज़र आते हैं.. हालांकि बैंकों से लिए हजारों करोड़ के बाद किंगफिशर विला पर अब नीलामी की तलवार लटक रही है..
लेकिन गोवा का किंगफिशर विला अकेला ऐसी संपत्ति नहीं है जिस पर नीलामी की तलवार लटकी है.. विलेपार्ले के किंगफिशर एयरलाइंस के दफ्तर की भी नीलामी किसी भी समय की जा सकती है.. 26 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस 4 मंजिला इमारत में किंगफिशर एयरलाइंस का कॉर्पोरेट ऑफिस हुआ करता था.. लेकिन अब इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस इमारत को सील कर दिया है.. इमारत के बाहर एसबीआई और इनकम टैक्स विभाग को नोटिस लगा है.. जिसके मुताबिक इस इमारत को ना कोई खरीद सकता है.. ना ही माल्या इसे बेच सकते हैं..
मुंबई में विजय माल्या की एक ओर बेहद बेशकीमती इमारत है.. नीलाद्री मेंशन... समंदर किनारे बने इस खूबसूरत इमारत की कीमत 250 करोड़ से भी अधिक है.. महलनुमा इस घर में 27 कमरे हैं.. हांलाकि अब तक किसी भी बैंक ने इस बिल्डिंग पर दावा नहीं ठोका है..
बैंगलोर के विट्ठल माल्या रोट पर खड़ा ये किंगफिशर टावर भी विजय माल्या का है.. ये विजय माल्या का बंगला है.. लेकिन अब इस अपार्टमेंट की शक्ल दिया जा रहा है.. इसमें तीन ब्लॉक बने हैं.. जिनमें जिनमें 82 अपार्टमेंट्स है.. इनमें से 72 अपार्टमेंट्स को बेचने की तैयारी है.. लेकिन राह यहां भी इतना आसान नहीं है..
साफ है कि विजय माल्या की राहें आसान नहीं है.. एक ओर उन पर जहां बैंकों के कर्ज चुकाने का दबाव है.. वहीं दूसरी ओर उन्हें अपनी संपत्तियों को नीलामी से भी बचाने की कोशिश है.. जिन संपत्तियों को उन्होंने अपने दम पर खड़ा किया.. जहां कई पार्टियां ङुई अब उन्ही संपत्तियों को बेचकर बैंत अपना कर्जा उतारने की कोशिश कर रहे हैं..
टिप्पणियाँ