कैसे बचेंगे सलमान खान ?
सलमान खान पर कुल चार मामले चल रहे हैं। दो मामलों में फैसला सुनाया जा चुका है। एक मामले में सलामन को 1 साल की सजा हुई जबकि दूसरे मामले में सीजीएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। सलमान खान पर पहला केस भवाद में हिरण का शिकार मामले का है।
सलमान पुलिस और न्यायिक हिरासत में 18 दिन जोधपुर जेल में बिता चुके हैं। सलमान को वन विभाग ने 12 अक्टूबर 1998 को हिरासत में लिया था। 17 अक्टूबर 1998 तक सलमान जेल में रहे। घोड़ा फार्म मामले में 10 अप्रैल 2006 को 5 साल की सजा हुई
इस मामले में सलमान 6 दिन जेल में रहे। सेशन कोर्ट ने सजा की पुष्टि की तब 26 से 31 अगस्त 2007 तक जेल में रहे।
27 सितंबर 1998 की रात जोधपुर से सटे भवाद गांव में हिरण के शिकार का आरोप है।17 फरवरी 2006 को सीजीएम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई थी । फिलहाल मामला हाईकोर्ट में लंबित है । सलमान खान पर दूसरा केस घोड़ा फार्म में हिरण के शिकार का है । सलमान पर 28 सितंबर 1998 की रात घोड़ा फार्म के पास दो हिरणों के शिकार का आरोप है । इस मामले में 10 अप्रैल 2006 को सीजीएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई । लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल से इनकार किया। दोबारा सुनवाई के लिए मामला निचली अदालत में भेजा गया। सलमान खान पर तीसरा केस कांकाणी में हिरण का शिकार का है। 1-2 अक्टूबर 1998 की मध्यरात्रि में कांकाणी की सरहद पर दो काले हिरणों के शिकार का आरोप है। इस मामले में सीजीएम कोर्ट में 52 गवाहों के बयान दर्ज हैं। फिलहाल मामला लंबित है । सलमान खान पर चौथा केस अवैध हथियार मामले में है। सलमान पर लाइसेंस समाप्ति के बाद हथियार के इस्तेमाल का आरोप है। .32 रिवाल्वर और .22 बोर रायफल से सलमान ने काले हिरम का शिकार किया था। ये दोनों हथियार 15 अक्टूबर 1998 को पुलिस ने बरामद किया। सलमान पर लाइसेंस समाप्ति के बाद भी हथियार रखने का आरोप है। मामले में 16 गवाह और सलमान के बयान दर्ज हैं। आज इस मामले में आएगा फैसला । इसके पहले
टिप्पणियाँ