प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है.. प्रधानमंत्री ने फर्जी डिग्री पेश की.. प्रधानमंत्री मोदी ने गलत डिग्री दिखाई.. ये ऐसे बयान हैं.. जिस पर बीते कुछ दिनों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तूफान मचा रखा है.. दिल्ली की बागडोर थामते-थामते निशाना देश की सबसे बड़ी कुर्सी पर लगा रहे हैं.. फर्जी डिग्री का भी आरोप तब लगा रहे हैं जब उनके अपने ही एक विधायक फर्जी डिग्री के फेर में जेल में बंद हैं.. ये आरोप तब लग रहा है जब करीब एक साल पहले ही उनके ही कानून मंत्री पर फर्जी डिग्री खरीदने, बनवाने और इस्तेमाल करने के ना केवल आरोप लहे.. बल्कि करीब-करीब ये तय भी हो गया.. फर्जी डिग्री का फांस क्या होता है ये भला उस मंत्री और केजरीवाल से ज्यादा कौन जानता है.. यही वजह है कि मामले का खुलासा होने के बाद से जितेंद्र तोमर जेल में हैं..
अगर पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है.. तो फिर केजरीवाल ने मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कराया.. अगर डिग्री झूठी है तो अबतक शिकायत क्यों नहीं की..अग डिग्री गलत है तो केजरीवाल किस बात का इंतजार कर रहे हैं.. मोदी की डिग्री का झूठा दुष्प्रचार करके केजरीवाल खुद बिलो द बेल्ट की राजनीति कर रहे हैं.. राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर जाएगा.. ये शायद ही कोई जानता है.. केजरीवाल को मुख्य मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.. विकास की बात करने वाले केजरीवाल मोदी की बाकी कमियों पर निशााना साधते तो अच्छा रहता.. बताते कि मोदी कहां गलतियां कर रहे हैं.. कहां चूक रहे हैं.. तो देश का ज्यादा भला होता
@Arvindkejriwal @pmoindia
अगर पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है.. तो फिर केजरीवाल ने मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कराया.. अगर डिग्री झूठी है तो अबतक शिकायत क्यों नहीं की..अग डिग्री गलत है तो केजरीवाल किस बात का इंतजार कर रहे हैं.. मोदी की डिग्री का झूठा दुष्प्रचार करके केजरीवाल खुद बिलो द बेल्ट की राजनीति कर रहे हैं.. राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर जाएगा.. ये शायद ही कोई जानता है.. केजरीवाल को मुख्य मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.. विकास की बात करने वाले केजरीवाल मोदी की बाकी कमियों पर निशााना साधते तो अच्छा रहता.. बताते कि मोदी कहां गलतियां कर रहे हैं.. कहां चूक रहे हैं.. तो देश का ज्यादा भला होता
@Arvindkejriwal @pmoindia
टिप्पणियाँ